भरतपुर में सड़क दुर्घटना में गुजरात के दो युवकों की मौत

भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के तेजस्वी सोलंकी (32) और कमल गोहिल (35) कार से जा रहे थे कि देर रात उनकी कार एक वाहन से टकरा गयी। इससे कमल गोहिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तेजस्वी सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने गोहिल का शव बौंली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में और तेजस्वी सोलंकी का शव जयपुर में एसएमएस अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।