बंगाली फिल्म अभिनेत्री पर्णो मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री पर्णो मित्रा शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई। पर्णो ने यहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में प्रदेश की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

उन्होंने 2021 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था। उससे दो वर्ष पूर्व ही वह भाजपा में शामिल हुई थीं और तब उन्होंने कहा था कि उनका यह कदम समाज, विशेषकर महिलाओं के लिए कुछ अच्छा करने की भावना से प्रेरित है।

मित्रा ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद मैं कुछ नहीं कर पाई, क्योंकि वहां मेरे पास कोई अवसर नहीं था। अब मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिन्होंने समाज में महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, उनके नेतृत्व में मुझे वो सब चीजें मिल जाएंगी।

इस मौके पर भट्टाचार्य ने कहा कि पर्णो ने स्वयं हमसे संपर्क किया। ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के विकास को देखकर उन्होंने इस विकास यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त की। हम तृणमूल कांग्रेस में उनका स्वागत करते हैं।