सांसद खेल महोत्सव में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बगरू की फुटबॉल टीम विजेता

मनीष छीपा कप्तान, मनु छीपा उप कप्तान
जयपुर। जयपुर के खेल मंच पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बगरू की फुटबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता टीम के कप्तान मनीष छीपा व उप कप्तान मनु छीपा रहे। बगरू की टीम ने चौगान स्टेडियम में आयोजित निर्णायक मुकाबले में मजबूत रक्षा, बेहतर तालमेल और सशक्त रणनीति की बदौलत जीत दर्ज की।

गुरुवार को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए ट्रॉफी प्रदान की।
प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवराम चौधरी ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए इसे नियमित अभ्यास और मार्गदर्शन का परिणाम बताया।

कोच धीरज चौधरी के मार्गदर्शन में विजेता ट्रॉफी जीतने वाली बगरू स्कूल की फुटबॉल टीम में कप्तान मनीष छीपा, उप कप्तान मनु छीपा, गौरव कुमावत, नीतेश कुमावत, युवराज कुमावत, मयंक सैनी, अमन सोनी, रोशन पंडित, अमित भंडारी, मोहित नामा व सुमित पांडेय शामिल रहे।