डीग में अवैध खनन कर रहे लोगों ने वन वन विभाग के दल पर किया हमला

डीग। राजस्थान में डीग जिले के खोह थाना क्षेत्र में पसोपा वनखंड में अवैध खनन माफिया ने वन विभाग के दल पर हमला करके सरकारी जीप में तोड़फोड़ करके शीशे तोड़ दिए।

हमलावर खनन माफिया के इरादों को देखकर वन विभाग के दल को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। मामले को लेकर खोह थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देश पर सेऊ नाका प्रभारी वनपाल सुभाष चंद रैगर के नेतृत्व में वन विभाग का दल शुक्रवार को पसोपा वनखंड में खनन के रास्ते बंद करने पहुंचा था। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली में खंडा पत्थर भर रहे खनन माफिया ने वनकर्मियों को आता देखकर पत्थर डालकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया और मौके से फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद दल ने गांव के दूसरे रास्ते से ट्रैक्टर का पीछा किया तो महिलाओं और पुरुषों ने सरकारी वाहन को घेर लिया और वनकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। उन्होंने सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचाया, इससे दल को मौके से भागना पड़ा।