चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चितौड़गढ़ में चल रहे राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत ने जिले के 33 दिव्यांग लाभार्थियों को हेलमेट सहित स्कूटियों का वितरण किया।
राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में स्कूटी वितरण के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत ने एक दिव्यांग लाभार्थी को स्वयं स्कूटी चलाते देख उसके पिता से भावनात्मक शब्दों में कहा कि यह स्कूटी सरकार द्वारा दिव्यांगजन की सुविधा एवं आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से दी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूटी का उपयोग स्वयं लाभार्थी ही करें और इसका किसी भी प्रकार से विक्रय न किया जाए।
उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि जिले में दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत कुल 67 स्कूटियां स्वीकृत की गई थीं, जिनमें से 33 स्कूटियों का वितरण इस अवसर पर किया गया। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी भी उपस्थित रहे।



