रेबीज वैक्सीन अभयरैब पुरी तरह सुरक्षित : आईआईएल

नई दिल्ली। रेबीज वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनी इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईआईएल) ने अपने रेबीज वैक्सीन, अभयरैब को पुरी तरह सुरक्षित बताते हुए कहा है कि यह वैश्विक और स्थानीय नियमों का पूर्ण अनुपालन के साथ बनाई जा रही है।

कंपनी ने नकली अभयरैब के बारे में जारी कुछ सार्वजनिक रिपोर्ट और परामर्श के बारे में सफाई देते हुए शनिवार को कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति में सुरक्षा, असर और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है।

कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ‘हाल ही में जारी एक एडवाइजरी (परामर्श संबंधी सार्वजनिक सूचना) में कुछ बातें कही गयी थी जिन्हें कंपनी ने आवश्यकता से अधिक सावधान करने वाला और असंगत पाया है। मूल रूप से ये बातें ऑस्ट्रेलिया के लिए थीं, लेकिन गलत तरीके से भारत पर भी उसे लागू कर दिया गया है।

आईआईएल ने कहा है कि यह साफ करना ज़रूरी है कि अभयरैब को आईआईएल ने वैश्विक और राष्ट्रीय विनियामकीय मानकों का सख्ती से अनुपालन करते हुए बनाया है और इसे दो दशकों से ज़्यादा समय से पूरे भारत और कई अंतराष्ट्रीय बाजारों में सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है।

बयान में यह भी कहा गया है कि कंपनी ने नकली वैक्सीन के मुद्दे की खुद पहचान कर के जनवरी 2025 में इस मामले को अधिकारियों और विनियामक एजेंसियों को बताया था। कंपनी नकली वैक्सीन बनाने और बांटने में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

कंपनी ने कहा है कि अभयरैब सहित उसकी सभी वैक्सीन गुणवत्ता की कड़ी जांच से हो कर निकाली जाती है और उन्हें सार्वजनिक रूप से जारी करने से पहले केंद्रीय औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला के उनकी बैच वार जांच की जाती है।
इस हफ्ते की शुरुआत में आस्ट्रेलिया में टीकाकरण पर तकनीकी परामर्श समूह ने एक चेतावनी जारी की थी कि एक नवंबर, 2023 से भारत में अभयरैब वैक्सीन के एक नकली बैच के बाजार में बेचे जाने के बारे में था।