भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना ‘मन की बात’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सिंधु समाज में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 129वें और साल 2025 के अंतिम एपिसोड को सुना। नबीन ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा साझा किए गए विचारों से प्रेरणा लेने और उसे अपने जीवन और कार्यक्षेत्र में उतारने की सलाह दी।

इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख, राजेंद्र नगर विधानसभा से स्थानीय भाजपा विधायक उमंग बजाज, भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

नबीन ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा गैर-राजनीतिक मंच है जहां आम लोगों की प्रेरणादायक कहानियों और समाज में उनके योगदान को प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों तक पहुंचाते हैं। यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है और इसे सभी को अवश्य सुनना चाहिए।

नबीन ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साझा किए गए विचार, मंत्र और प्रेरणा को केवल सुनना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें अपने जीवन और कार्यक्षेत्र में उतारना भी आवश्यक है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को यह याद दिलाता है कि देश की सेवा में समर्पण और ईमानदारी ही सबसे बड़ा मार्गदर्शन है।