रोहतक में होटल संचालक की धारदार हथियार से की हत्या, शव सड़क पर फेंका

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के ब्लॉक सांपला क्षेत्र में एक होटल संचालक की रविवार देर रात तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर मृतक को सड़क पर फेंककर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक की पहचान गांव हसनगढ़ निवासी करीब 50 वर्षीय गुलाब सिंह के रूप में की है। गुलाब सिंह गांव हसनगढ़ के पास एक होटल चलाते थे।

परिजनों के अनुसार वह देर रात करीब डेढ़ बजे मोटरसाइकिल से होटल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान दिमाशा अस्पताल के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

सड़क पर घायल अवस्था में पड़े गुलाब सिंह की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर पीजीआई के ट्रोमा सेंटर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सांपला थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पीजीआई पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।