श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हनुमानगढ़ मार्ग पर चैताली एनक्लेव गेट के पास खड़ी एक कार की पिछली सीट पर एक युवक का शव मिला। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान और खून के धब्बे पाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र के गांव खिलेरीवास निवासी पालाराम जाट (30) के रूप में हुई है। वह मुख्य रूप से खेती-बाड़ी का काम करता था और लालगढ़ जाटान में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि वह गत दिवस रिश्तेदारों से मिलने आया था, लेकिन उसके साथ क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है।
थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुभाषचंद्र ढील ने बताया कि मध्याह्न करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति लालगढ़ जाटान की ओर से कार लेकर श्रीगंगानगर शहर की तरफ आया। उसने हनुमानगढ़ मार्ग पर अंध विद्यालय से कुछ पहले चैताली एनक्लेव कॉलोनी के गेट के पास कार को खड़ा किया और वहां से चला गया।
दोपहर करीब ढाई बजे, राहगीरों की नजर कार की पिछली सीट पर पड़ी, जहां एक व्यक्ति लेटा हुआ दिखाई दिया। करीब से देखने पर पता चला कि वह मृत अवस्था में है। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ढील ने प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध पाया और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
कुछ ही देर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक (शहर) विशाल जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी जांचा। सूत्रों के मुताबिक कर छोड़कर जाने वाले व्यक्ति की पहचान लालगढ़ जाटान निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।



