श्रीगंगानगर में बालिका से रेप के आरोप में असम का युवक अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने असम के एक युवक को बालिका से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित स्टड फार्म के पास हुई। आरोपी प्रदीप उर्फ राजू नायक को फार्म संचालक ने लगभग तीन महीने पहले घोड़ों की देखभाल के लिए नौकरी पर रखा था। वह फार्म के नजदीक एक खेत में बनी ढाणी में अकेला रहता था।

पुलिस ने बताया कि गत गुरुवार दोपहर को गांव की बालिका खेलते हुए ढाणी की ओर चली गई जहां आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी दौरान बालिका के परिवारजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गए और आरोपी को संदिग्ध अवस्था में पाया लेकिन वह मौके से भाग निकला।

उसी शाम बालिका के पिता की रिपोर्ट पर थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। शुक्रवार को जांच के दौरान बालिका का मेडिकल चेकअप कराया गया और उसके बयान दर्ज किए गए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल रूप से असम का निवासी है और उसे स्टड फार्म मालिक ने एक कंपनी के माध्यम से नौकरी पर रखा था। मामले की जांच जारी है।