नीरज डांगी केरल के विधानसभा चुनावों की कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य मनोनीत 

राज्यसभा सांसद नीरज डांगी

सबगुरु न्यूज सिरोही। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने केरल, आम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों के लिए स्क्रीनिंग समिति का गठन कर दिया है। केरल की समिति में नीरज डांगी भी सदस्य होंगे।

आईएनसी राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपालन कमिटी की घोषणा कर दी है। अनुसार केरला की चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी में राज्यसभा सांसद नीरज डांगी भी सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए हैं। मधुसूदन मिस्त्री इस स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष होंगे। नीरज डांगी के साथ डॉ सैयद नासिर हुसैन और अभिषेक दत्त भी इस समिति में सदस्य होंगे।