अजमेर। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा अजमेर की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कोटड़ा स्थिति स्वामी विवेकानंद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शाखा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। आज के कार्यक्रम में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों के लिए विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी रखी गई जिसमे सभी ने उत्साह से भाग लिया।
परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने विद्यार्थियों को विवेकानंद सरस्वती का जीवन परिचय देते हुए उनके प्रसंग बच्चों संग सांझा किए। शाखा संरक्षक सुरेश गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद सरस्वती के आदर्शों पर कार्य करती है। परिषद के पांच सिद्धांत सम्पर्क सहयोग सेवा संस्कार व समर्पण है, परिषद द्वारा समय समय पर सेवा व संस्कार के प्रकल्प के द्वारा समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं।
कार्यक्रम प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा आज विवेकानंद स्मारक पर सैंट्रल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ युवा दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों को विवेकानंद ने जीवन परिचय के अवगत करते हुए प्रश्नोत्तरी रखी गई, विद्यार्थियों को जय लाल मीणा उपनिरीक्षक हरिभाऊ उपाध्याय थाना ने साईबर सुरक्षा व यातायात सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
विद्यार्थियों को साईबर सुरक्षा से संबंधित चर्चा कर किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है के बारे में बताया गया, यातायात सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई, जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटना से बचाव हो सके। शाखा के वित्त सचिव लक्ष्मी नारायण बंसल, संस्कार प्रकल्प प्रभारी रमेश जाजू, आनंद प्रकाश गोयल व हनुमान दयाल बंसल ने कार्यक्रम में आए सभी शिक्षकगणों का स्वागत किया।
मोहनलाल कुमावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डाक्टर भरत छबलानी, प्रमोद शरण गुप्ता, कमलेश जैन, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सत्यनारायण मंगल, त्रिलोक चंद शर्मा, ओमनारायण व्यास, भारती कुमावत आदि शाखा सदस्यों की सहभागिता रही।



