सीकर के फतेहपुर में कार-ट्रक की टक्कर में 6 महिलाओं की मौत

0

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार को कार और ट्रक की टक्कर से एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार ये लोग लक्ष्मणगढ़ में पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर फतेहपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर–बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के सामने हरसावा गांव के पास उनकी कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पिकअप से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला।

हादसे में संतोष, तुलसी देवी, मोहनी देवी, इंद्रा, आशा और चंदा की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में सोनू, वसीम और बरखा को फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहां उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक हाकम अली खान, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मृत्यु ह्रदयविदारक हैं। राजस्थान में एक के बाद एक होते जानलेवा सड़क हादसे होना चिंता का विषय हैं। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शेाकाकुल परिवार को को संबल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।