अजमेर के वैशाली नगर में विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का उदघाटन

0

अजमेर। विराट हिंदू समाज की ओर से केशव बस्ती वैशाली नगर के तत्वावधान में दो दिवसीय विराट हिंदू सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को भोलेश्वर मंदिर जनता कॉलोनी वैशाली नगर के सामने स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के कार्यालय का शुक्रवार को विधिवत उदघाटन किया गया।

समिति प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने के लिए सर्व धर्म हिंदू समाज की ओर से सनातन संस्कृति, सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि हरी शेवा धाम सनातन उदासीन आश्रम भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर हंसाराम उदासीन व विशिष्ट अतिथि रामसखा आश्रम पुष्कर के महामंडलेश्वर नंदराम शरण दास महाराज होंगे।

अध्यक्ष गोवर्धन दास मोतियानी ने बताया कि 17 जनवरी को वाहन रैली सुबह 11 बजे से भोलेश्वर मंदिर से रवाना होकर वैशाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई वापस भोलेश्वर मंदिर पर संपन्न होगी। 18 जनवरी को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी तथा संत आशीर्वचन होगा। दोपहर एक बजे से भोजन प्रसादी तथा शाम 4 बजे से सुरसंगम संस्था की ओर से एक शाम शहीदों के नाम में देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यालय उदघाटन अवसर पर संदीप भार्गव, अशोक पंसारी, निर्माण भारती, किशनलाल बाकलीवाल, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ चंदवानी, मोटूमल, मोहन बदलानी, सुरेंद्र असुदानी, किशन केवलानी, मनोज वृंदानी, अतुल मालू, सोनू खेमानी, तरुण सखरानी, दीपक, संजू, साजन कोडनानी, रमेश कलवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।