38वीं अन्तर महाविद्यालय महिला साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता में नागौर विजेता

0

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 38वीं अन्तर महाविद्यालय महिला साॅफ्टबाॅल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 7 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर और सूरज सदन महाविद्यालय नागौर के बीच हुआ।

नागौर ने टाॅस जीत कर फिल्डिंग करते हुए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर की टीम को फाइनल में पराजित कर दिया। तदुपरान्त विजेता और उपविजेता के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) मनोज कुमार बहरवाल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया।

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में राजकीय महाविद्यालय पुष्कर से डाॅ. विष्णु परमार और विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डाॅ. कुलदीप सिंह रहे। आयोजन सचिव डाॅ. प्रीति सलूजा नेे प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय के खेल सचिव डाॅ. संजय तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह का संचालन डाॅ. जितेन्द्र थदानी ने किया। वहीं महाविद्यालय के प्रो. दिलीप गेना, डाॅ. एलडी सोनी, डाॅ. जितेन्द्र मारोठिया, डाॅ. विकास सक्सेना, डाॅ. एसके सांदू, डाॅ. आदित्य शर्मा, डाॅ. मनोज यादव, डाॅ. सीमा मीणा, डाॅ. ममता सोलंकी, डाॅ. अर्चना तिवारी, डाॅ. माया अग्रवाल आदि ने प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग दिया।