खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में अनैतिक देह व्यापार के एक ठिकाने पर कार्रवाई कर पुलिस ने महिला संचालक और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है।बड़वाह थाना प्रभारी बीआर राठौर ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कल डालुका मार्केट स्थित एक किराये के कमरे में दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई, जब देह व्यापार चला रही महिला पुलिस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से भिड़ गई, वहीं बाहर से लाई गई युवतियां डर के कारण बिस्तर के नीचे छिप गईं।
मौके से सनावद निवासी एक महिला, जो देह व्यापार अड्डे की संचालक बताई जा रही है, पश्चिम बंगाल से आई दो महिलाएं तथा बेड़िया निवासी एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि लंबे समय से उक्त स्थान पर बाहर से महिलाओं को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से देह व्यापार से अर्जित नकद राशि, मोबाइल फोन तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। थाना बड़वाह में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर महिला संचालक और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला पूर्व में भी सनावद थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार के एक मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। प्रकरण की विवेचना जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।



