बीकानेर के लूणकरणसर में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

2

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जतन सिंह अपने चाचा के साथ हरिद्वार से लौट रहा था। सुबह वह डिब्बे के दरवाजे के पास था कि नाथवाना-लूणकरणसर स्टेशनों के बीच अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन से नीचे गिर पडा। इस पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने तुरंत जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया। घने कोहरे के कारण गिर गया युवक दिखाई नहीं दिया, इस पर 10 मिनट बाद ट्रेन आगे बढ़ गई।

घटना की सूचना तुरंत लूणकरणसर स्टेशन अधीक्षक को दी गई, जिन्होंने स्थानीय सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह लखाऊ को सूचित किया। इस पर वह अपने दल के साथ एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश की।

थोड़ी देर बाद युवक का शव मिल गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ट्रेन से गिरने के दौरान लगी गंभीर चोटें बताई गई हैं। जांच के बाद शव परिवार वालों के हवाले कर दिया गया।