पंचशील नगर में हरिशरणम मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञा पत्र निरस्त

0

अजमेर। औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की अवहेलना पाए जाने पर पंचशील नगर की उमा पत्नी संजय गहलोत के मेडिकल का औषधि अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया।

सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने बताया कि पंचशील नगर की उमा पत्नी संजय गहलोत की फर्म हरिशरणम मेडिकल एवं जनरल स्टोर के निरीक्षण के दौरान औषधि नियंत्रण अधिकारी मोनिका जाग्रत द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की अवहेलना पाई गई। इस कारण फर्म के नाम जारी खुदरा औषधि अनुज्ञापत्र को निरस्त किया गया है।