बलौदाबाजार–भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में गुरुवार सुबह एक भीषण औद्योगिक हादसा हो गया। फैक्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट में कोयले के फर्नेस में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इस दर्दनाक हादसे में छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मृतक सभी मजदूर बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की आधिकारिक पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी ने की है। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।
विस्फोट की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सोनी और पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर दिया है। प्रारंभिक जांच में फर्नेस में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।



