जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और कहा कि यह दिन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक है।
इस अवसर पर शर्मा ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्होंने मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले देशभक्तों और अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का प्रतीक है। श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान सभा के सभी सदस्यों ने दिन-रात अथक परिश्रम कर विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान तैयार किया।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवा, महिला, किसान, श्रमिक सहित समाज के सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार पानी, बिजली, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में हम सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन- ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत का है और मोदी के नेतृत्व में देश इसी तरह प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए महाशक्ति के रूप में स्थापित होगा।
इस मौके भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़, सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकंदाचार्य एवं गोपाल शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री निवास पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह यहां मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आरएसी की टुकड़ी ने सलामी दी। इस अवसर पर शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां विजिटर्स बुक में संदेश लिखते हुए देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी सहित प्रशासन एवं सेना के उच्चाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।




