नसीराबाद। समीपवर्ती नव क्रोमनत बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल में सोमवार को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
प्रधानाचार्य करुणा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें राजकीय उच्च प्राथमिक बनेवडा विद्यालय की भी भागीदारी रही। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य वर्षा मीणा ने स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
बनेवडा संघर्ष समिति के सदस्य ने अनुशासन और अत्यधिक उपस्थिति वाले छात्रों को ट्रॉफी वितरित की साथ ही हाल ही में जिला प्रमुख की ओर से बालिका स्कूल को वाटर कूलर देने पर आभार जताया। समिति सदस्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रमुख रही सुशील कंवर पलाडा ने निजी फंड से बनेवडा स्कूल ठंडे पानी के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया है।
ग्रामीणों ने स्कूल के दो कमरे बाउंड्री के निकट बनवाने एवं अतिक्रमण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। खेल मैदान की सीमा ज्ञान करने के लिए उचित कार्रवाई की जरूरत बताई। नव अध्यक्ष का चयन किया गया। अंत में मिठाई वितरण करके बच्चों को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर सांवरलाल, जितेंद्र सिंह, देवराज, मनोहर, नरेंद्र, धन सिंह, शेर सिंह, लेखराज, मुकेश, शिवराज, चंद्राराम, उपसरपंच मनीराम आदि मौजूद रहे।




