सिंधुदुर्ग। महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिला संरक्षक मंत्री नीतेश राणे के नेतृत्व में अपनाए गए ‘निर्विरोध सिंधुदुर्ग फार्मूला के तहत भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने जिले में 25 सीटें निर्विरोध जीत ली हैं।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक इनमें से भाजपा ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की है। इनमें जिला परिषद की सात और पंचायत समिति की 16 सीटें शामिल हैं। वहीं, शिंदे गुट की शिवसेना ने दो सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की। इनमें एक जिला परिषद और एक पंचायत समिति की सीट है।
अभी 42 जिला परिषद सीटों के लिए 107 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 83 पंचायत समिति सीटों के लिए 227 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।



