गौसेवा एवं गौरक्षा अभियान को मिला बड़ा सहयोग
भीलवाड़ा। गौरक्षा अभियान के लिए वाहन व्यवस्था बाबत हरिशेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने जयपुर से आए श्री दादू दयाल संस्था के सचिव भानु प्रताप को दस लाख तैंतालीस हजार आठ सौ रुपए का चेक सौंपा। यह चेक हरिशेवा धर्मशाला की ओर से प्रदान किया गया।
बतादें कि 30 दिसंबर 2025 को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के जन्मोत्सव के अवसर पर आश्रम में आयोजित महंत स्वामी प्रकाश दास महाराज की अध्यक्षता में हुए गौसम्मान आह्वान अभियान सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी। इस अवसर पर स्वामी हंसराम महाराज ने भारतवर्ष में गौरक्षा अभियान को सशक्त करने के लिए एक वाहन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।
उन्होंने ने बताया कि यह वाहन गौसेवा, गौरक्षा एवं इसी के प्रचार-प्रसार कार्यों में उपयोग किया जाएगा, जिससे देशभर में अभियान को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही ड्राइवर एवं वाहन संचालन (तेल आदि) के लिए अलग से 5 लाख रुपए का चेक भी शीघ्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित संतों, सेवाभावी कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं ने इस सेवा भाव का स्वागत करते हुए इसे गौसेवा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया। इस अवसर पर आश्रम के संत मयाराम, संत गोविन्दराम, ब्रह्मचारी इंद्रदेव, कुनाल, सिद्धार्थ, मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी, हीरालाल गुरनानी, पुरुषोत्तम परियानी, हेमनदास भोजवानी, सनातन सेवा समिति के सुरेश गोयल, रमेश मूंदड़ा, सुनील जागटिया, बाबूलाल टाक, गजेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सुथार सहित अनेक भक्त उपस्थित थे।



