फर्जी आईबी अधिकारी बनकर घूम रहा घोषित भगोड़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा

0

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत द्वारा घोषित भगोड़े को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करता था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि आरोपी वर्षों से मुकदमे से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन निवासी विमल भाट उर्फ सोनू के रूप में हुई है। उसे गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिणी द्वारका थाने में दर्ज एक मामले में 4 अगस्त 2025 को उसे घोषित भगोड़ा करार दिया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की गतिविधियों को लेकर मिली विशेष खुफिया सूचना के आधार पर टीम ने रणनीतिक रूप से जाल बिछाया। डीसीपी ने कहा कि गुप्त सूचना के सहयोग से दोपहर करीब 3.25 बजे उसकी पहचान कर उसे दबोच लिया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी खुद को खुफिया ब्यूरो में तैनात एक आईपीएस अधिकारी बताकर आम लोगों को डराने और धोखा देने का काम करता था।

अधिकारी के अनुसार वह फर्जी आईबी पहचान पत्र का इस्तेमाल करता था और ‘पुलिस’ स्टिकर लगी गाड़ी, और सायरन के जरिए अपनी झूठी पहचान को विश्वसनीय बनाने की कोशिश करता था। पुलिस ने बताया कि पूर्व जांच के दौरान आरोपी के पास से फर्जी खुफिया ब्यूरो का पहचान पत्र, पुलिस सरीखे उपकरण, वॉकी-टॉकी, और सायरन और गृह मंत्रालय के नाम से जारी किए गए जाली दस्तावेज बरामद किए गए थे। इन्हीं बरामदगियों के आधार पर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए गए थे।

आगे की तस्दीक में यह भी सामने आया कि आरोपी कई अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्त है, जिनमें उधमपुर का चेक बाउंस मामला, उत्तराखंड का एक घातक सड़क हादसा और नरेला थाने में दर्ज गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।