सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्ममंत्री पद की शपथ ली

0

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार शाम यहां महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं।

सुनेत्रा पवार को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही वह अपने पति दिवंगत अजित पवार के स्थान पर फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल हो गईं। अजित पवार, राज्य मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री थे।

उनका 28 जनवरी को बारामती में एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। उपमुख्यमंत्री रहते हुए पवार के पास वित्त, खेल, आबकारी जैसे मंत्रालय थे।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, राकांपा के वरिष्ठ प्रफुल्ल पटेल समेत पार्टी के कई नेता तथा कार्यकर्ता और कुछ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इससे पहले शनिवार दोपहर में सुनेत्रा पवार को राकांपा विधायक दल का नेता चुना गया था। वह इस समय राज्यसभा की सांसद हैं। सुनेत्रा पवार का जन्म महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में 18 अक्टूबर 1963 को एक किसान परिवार में हुआ। भगवंतराव पाटिल और द्रौपदी बाजीराव पाटिल के घर पैदा हुईं सुनेत्रा ने औरंगाबाद में एसबी कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की। उनकी 1985 में अजित पवार से शादी हुई।

उन्होंने 2010 में भारतीय पर्यावरण मंच नाम के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) बनाया। इस एनजीओ ने देश में इको-विलेज मॉडल की अवधारणा को सशक्त बनाया है। उन्होंने जैव-विविधता के संरक्षण और जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत काम किया है।

इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के 86 गांवों में निर्मल ग्राम आंदोलन नाम के एक स्वयं-सहायता समूह की अगुवाई भी की। उन्होंने इस आंदोलन की बदौलत काटेवाड़ी गांव को 2008 में देश का पहला इको-विलेज बनाया। सुनेत्रा पवार 2006 से बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल पार्क की अध्यक्ष हैं। वह विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी भी हैं।

सुनेत्रा पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती से चुनाव लड़ा था लेकिन वह राकांपा (शरद पवार) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले से पराजित हो गयीं थीं। इसके बाद सुनेत्रा पवार को जून 2024 में राज्यसभा का सदस्य बनाया गया था।