आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड स्थित दानबोर से गोपाल बेड़ा मार्ग पर शुक्रवार सुबह गोपाल बेड़ा की तरफ से दानबोर आते समय बीच मार्ग धंसा ट्रक दो दिन बाद निकाल जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मार्ग पर बिजली के खंभे सड़क के सटकर लगाए हुए हैं जिससे ट्रक, ट्रैक्टर तथा अन्य वाहनों को इस रास्ते से गुजरने में कठिनाई होती है। एक तरफ खंभे तथा दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त सड़क के कारण वाहनों का इस रूट पर आवागमन आसान नहीं है।
दो दिन पहले शुक्रवार को एक ट्रक सरूपगंज गोपाल बेड़ा होकर दानबोर की तरफ आ रहा था। तब बीच मार्ग में एक तरफ बिजली का खंभा तथा दूसरी तरफ क्षतिग्रस्त सड़क होने से ट्रक धंस गया। दो दिन तक कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सड़क के निकट लगाए गए बिजली के खंभों से दुपहिया वाहन टकरा जाते हैं।