आबूरोड। सिरोही जिले की आबूरोड तहसील के समीपवर्ती चंडेला में नाबालिग लापता विवाहिता कपड़े व कटे हुए बाल मिलने से सनसनी फैल गई। सदर पुलिस ने संदेह के चलते करीब चार फीट तक गढडा खुदवाया। लेकिन, नाबालिग का सुराग नहीं लगा।
गिरवर के चंडेला गांव में करीब डेढ़ माह पहले एक नाबालिग विवाहिता ससुराल से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। हताश पिता ने डेढ़ माह से लापता पुत्री की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। मंगलवार को चंडेला के आंबाबेरी में नहर के पास खेत में महिला के कपड़े व कटे हुए बाल मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा क्षेत्रवासियों से पूछताछ की तथा आरएसी के जवानों के साथ सझघनता से तलाश शुरु की। कपड़े व बाल मिलने के स्थान पर संदेह के चलते करीब चार फीट तक खुदाई की गई। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मामले की गंभीरता के चलते आबूरोड एसडीएम मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। फिलवक्त, पुलिस की ओर से लापता की तलाश की जा रही है।
आरोपी की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस
साइबर क्राइम के आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस आबूरोड पहुंची। रीको थाने में मामले की जानकारी दी। जिसके चलते पुलिस जवान दिल्ली पुलिस के साथ मावल गांव पहुंचे। आरोपी को डिटेन कर थाने लाया गया। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।



