आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के आवास पर एसीबी की जांच

अजमेर। राजस्थान लोकसेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्य के अजमेर स्थित आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा मंगलवार को जांच की कार्यवाही करने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अजमेर स्थित टोडरमल मार्ग पर संगीता आर्य के सरकारी आवास पर पहुंचा और घेराबंदी कर सभी का आवागमन रोक दिया और जांच शुरू कर दी।

कार्यवाही किस बात के लिए की जा रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह कार्यवाही तब शुरू की गई, जब आयोग में साक्षात्कार दौर जारी था और आर्य भोजनावकाश में अपने निवास आई थी। ब्यूरो का दल जांच के बाद इस मामले को लेकर जयपुर में खुलासा करेगी, ऐसी जानकारी मिल रही है। अजमेर में मीडिया से कोई बात साझा नहीं की जा रही है।

उल्लेखनीय है संगीता आर्य की सदस्य के रूप में आयोग में नियुक्ति कांग्रेस राज में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में हुई थी और वह राज्य के मुख्य सचिव रहे गहलोत के विश्वासपात्र निरंजन आर्य की पत्नी हैं।