दूदू (जयपुर)। अधिवक्ता परिषद राजस्थान जयपुर प्रांत की दूदू न्यायालय इकाई की ओर से परिषद के 34वें स्थापना दिवस पर शनिवार को ‘संवैधानिक मूल्यों की प्रासंगिकता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता परिषद के क्षेत्रीय मंत्री कमल परसावल ने संविधान द्वारा उपलब्ध विभिन्न याचिकाओं एवं रिट के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना संविधान का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार लखेरा ने समाज में नैतिकता और राष्ट्रीयता के संकल्प पर बल देते हुए कथनी व करनी में एकरूपता रखने की आवश्यकता बताई। विशिष्ट अतिथि प्यारेलाल ने परिषद की स्थापना और अधिवक्ताओं की सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि प्रांत महामंत्री अभिषेक सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान हमारी संस्कृति और मान्यताओं की नींव पर निर्मित है, अतः राष्ट्रधर्म के मूल स्वरूप को सुदृढ़ रखने से संविधान के मूल्य सुरक्षित रखे जा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में इकाई अध्यक्ष मगन लाल शर्मा ने सभी अतिथियों और अधिवक्ता बंधुओं का आभार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री शिवराम शर्मा ने किया।