अधिवक्ता परिषद फागी : रमेश चंद अध्यक्ष और संजीव कुमार पारीक महामंत्री नियुक्त

जयपुर। अधिवक्ता परिषद राजस्थान, जयपुर प्रान्त की फागी इकाई का गठन फागी स्थित न्यायालय परिसर में आयोजित बैठक में हुआ। प्रान्त अध्यक्ष प्यारेलाल एवं प्रान्त महामंत्री अभिषेक सिंह ने रमेश चंद को इकाई अध्यक्ष व संजीव कुमार पारीक को महामंत्री नियुक्त किया।

बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय मंत्री कमल परसवाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी बार कौंसिल या एसोसिएशन के चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसका कारण सिर्फ इतना है कि हमको सभी अधिवक्ताओ को जोड़ना है और चुनाव लड़ने या चुनाव में किसी एक व्यक्ति का प्रचार करने से अधिवक्ता हमे भी चुनाव लड़ने और लड़ाने वाला ही संगठन समझने लगेगा।

प्रान्त अध्यक्ष प्यारे लाल ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता की पहचान और कार्यकर्ता से संगठन की पहचान दोनों एक दूसरे के पूरक हैं इस सिद्धांत को ध्यान में रखकर हमें कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सांगनेर जिला संघचालक कृष्ण कुमार लखेरा ने अधिवक्ताओं को भारतीय संविधान में संस्कृति के सिद्धान्तों के सम्बंध में जानकारी दी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन की मजबूती के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

फागी इकाई की कार्यकारिणी

अध्यक्ष- रमेश चंद शर्मा
उपाध्यक्ष- सुनील कुमार जोशी, सुरेंद्र कुमार टेलर
महामंत्री- संजीव कुमार पारीक
मंत्री – अनुपम शर्मा
कार्यालय मंत्री विष्णु कुमार शर्मा
कोषाध्यक्ष- रामपाल बैरवा
सदस्य- अशोक कुमार ब्रह्मभट्ट, गोविंद सिंह पंवार, सीताराम जाट,तेजाराम जाट, रमेश चंद पारीक, सत्यदेव सिंह नरुका, भोजराज सिंह राजावत, भंवरलाल शर्मा