अजमेर। जिले में रात्रि से जारी वर्षा के दौर को देखते हुए जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सोमवार सुबह अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा नागरिको को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए समस्त तैयारी है।
कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति सामान्य पाई गई है। कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आने पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारियों को मड पंप लगाकर शीघ्र जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर लोक बन्धु ने चौरसियावास तालाब, बांडी नदी, सागर विहार, मेयो लिंक रोड, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल मार्ग, 9 नम्बर पेट्रोल पंप सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार टीमें नियुक्त कर राहत कार्यों में तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त देशल दान, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला, तहसीलदार ओम लखावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।