मुंबई। टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने लग्जरी कार रेंटल कंपनी एवीआईएस इंडिया के साथ एक करार किया है जिसके तहत उसके हवाई यात्रियों को बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी।
एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसके यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए देश के 17 शहरों में एवीआईएस की प्रीमियम कारें बुक करा सकेंगे। इन शहरों में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलूरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, चेन्नई, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और जयपुर शामिल हैं।
एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि एवीआईएस के साथ यह समझौता अपने यात्रियों को उनके गंतव्य के अंतिम छोर तक प्रीमियम यात्रा का अनुभव प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एवीआईएस इंडिया के प्रबंध निदेशक अमन नागर ने कहा कि एयर इंडिया के साथ करार उनकी कंपनी को अपने साथ नए ग्राहकों को जोड़ने में मददगार होगा। एवीआईएस ने बुकिंग के लिए अपनी वेबसाइट पर एयर इंडिया के लिए एक समर्पित पेज बनाया है। इस पर प्रोमो कोड ‘एआईएवीआईएस’ का इस्तेमाल कर यात्री छूट का लाभ उठा सकते हैं।