एयर इंडिया के पायलट को कनाडा में उड़ान से ठीक पहले हिरासत में लिया

नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक पायलट को कनाडा के वैंकूवर हवाई अड्डे पर उड़ान से ठीक पहले नशे में होने के संदेह में स्थानीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। एयरलाइंस ने जांच पूरी होने तक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है।

उड़ान संख्या एआई 186 गत 23 दिसंबर को वैंकूवर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी, जब पायलट को हिरासत में लिया गया। सूत्रों के अनुसार, एक ड्यूटी-फ्री स्टोर के कर्मचारी को शक हुआ कि पायलट नशे में है। इसके बाद उसने अधिकारियों के सचेत किया। अधिकारियों ने पायलट की ब्रीद एनलाइजर (बीए) जांच की। जांच में विफल रहने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

इस संबंध में पूछे जाने पर एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कनाडा के अधिकारियों ने ड्यूटी के लिए फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण प्रस्थान से कुछ समय पहले पायलट को विमान से उतार लिया, जिसके कारण अंतिम क्षणों में उड़ान में देरी हुई। पायलट को आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान के लिए दूसरे पायलट को ड्यूटी पर लगाया गया। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। यदि जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।