अजमेर। भिनाय उपखण्ड के नागोला कस्बे में अजमेर जिला अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार पाराशर, सचिव राजेश कुमार वर्मा, पुरनमल उदय भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण पत्रकार समिति अजमेर जिले की कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।
कार्यकारिणी में सरंक्षक राजेंद्र टेलर भिनाय, अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौड भिनाय, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ बनेवड़ा, महामंत्री राजेश शर्मा अराई, सचिव ओमप्रकाश साह, सहसचिव राजेश गुलेनियां अराई, कोषाध्यक्ष रितेश मिश्रा भिनाय, संगठन प्रभारी घनश्याम दास केरोट, प्रचार प्रसार प्रभारी कमलेश उदय व सदस्य चंद्रप्रकाश टेलर (चंदसा), बालकिशन शर्मा व हीरालाल नील को मनोनीत किया गया।
इस मौके पर जिले की उपखण्ड में अध्यक्षों का सूची तैयार की गई जिसमें पीसांगन से अनिल कुमावत, भिनाय ओमप्रकाश भट, नसीराबाद मुकेश वैष्णव, अराई रणजीत सिंह धौलपुरिया, सरवाड़ नाथूलाल जांगिड़ व केकड़ी से कमलेश कीर को उपखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया
जिला कार्यकारणी में राजेंद्र टेलर व घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार आज भी अपने आप को ठगा सा महसूस करता है जिनके सर्वांगीण विकास व उत्थान के लिए हम और हमारा संगठन हमेशा तैयार है। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार को अपने अधिकार के लिए याद दिलाएंगे।