अजमेर। फिट इण्डिया फ्रिडम रन-5.0 के माध्यम से अजमेरवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश शुक्रवार को दिया गया। इसे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वे प्रतिभागियों के साथ स्वयं भी दौडे।
खन्ना ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में फिट इण्डिया फ्रिडम रन-5.0 का शुभारंभ बजरंगगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक से किया गया। प्रतिभागी जोश के साथ दौडे। यह फ्रिडम रन पुरानी चौपाटी, अरबन हाट, वैशाली नगर होते हुए नई चौपाटी के खरमौर पॉइन्ट पर संपन्न हुई। इसके माध्यम से अजमेरवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। प्रतिभागियों ने स्वस्थ रहने के नारे लगाए।
उन्होंने बताया कि इस फ्रिडम रन की थीम स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत थी। हमें शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों से दूर रहने के लिए स्वस्थकर आदतें अपनानी चाहिए। सुबह जल्दी उठकर योग, व्यायाम, प्राणायाम तथा खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने से रोगमुक्त रहा जा सकता है। इसी प्रकार छोटी दूरी के कार्य वाहन के स्थान पर पैदल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को नशीले पदार्थों से भी दूर रहकर समाज को नशामुक्ति का संदेश देना चाहिए। नशे से दूर रहने तथा शारीरिक व्यायाम करने का हमें प्रण लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि फ्रिडम रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मौके पर ही ई-प्रमाण पत्र जारी किए गए साथ ही विभिन्न वर्गों में सबसे पहले दौड़ पूरी करने वालों को पारितोषिक दिए गए।
बालक वर्ग में नागौर के राजू धायल एवं टोंक के कपिल चौधरी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। चूरू के रोहित कुमार बेड़ा द्वितीय तथा अजमेर के लोकेश सैनी एवं बिहार के मयंकराज तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में डीडवाना की कमला प्रथम, मसूदा की चंचल कुमारी द्वितीय तथा जयपुर की महिमा चौधरी तृतीय स्थान पर रही। सामान्य वर्ग में राष्ट्रीय मिलीट्री स्कूल के प्रदीप सिंह राजावत ने प्रथम, फुलेरा के सोनदास स्वामी ने द्वितीय तथा कोटड़ा के मुकेश गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग के लिए सीता साल्वी प्रथम, अंजली कुमावत द्वितीय तथा राधा गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ नागरिक वर्ग के विजेता जगदीश नारायण विजयवर्गिय थे।
उन्होंने बताया कि दौड़ समापन स्थल खरमौर पॉइन्ट पर स्वस्थ रहने के लिए नियमित शारीरिक व्यायाम की प्रतिज्ञा कराने के साथ नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। इसके अनुसार प्रतिभागी स्वयं व्यायाम तथा नशामुक्त जीवन अपनाकर अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करेंगे। इसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय मिलीट्री स्कूल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान महिला कल्याण मंडल, बधिर विद्यालय, न्यू आदर्श शिक्षा समिति सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उप वन संरक्षक वैंक्टेश, ब्लॉक विकास अधिकारी सुधीर पाठक, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता दिनेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास, बधिर विद्यालय के प्रधानाचार्य संत कुमार सहित अधिकारी, कार्मिक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।