बसों में यात्रियों के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक अहम कार्यवाही करते हुए चलती बसों में से यात्रियों के सामानों से सोने के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील विश्नोई ने सिविल लाइन थाने में मीडिया को बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस ने स्पेशल टीम के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान से सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले दो तीन माह में आठ से दस वारदातें करना स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि यह लोग ग्रुप मे रहकर वारदातें करते थे और अलग अलग राज्यों से संबद्ध है। वारदात के समय ये एकसाथ एकत्रित हो ग्रुप में रहकर ही वारदात किया करते थे। इन लोगों ने दो अन्य गैंग के विषय में भी जानकारी दी है।

विश्नोई ने बताया कि पांच मार्च की एक वारदात के प्रकरण के आधार पर इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिन्होंने अन्य वारदातें करना भी कबूला है। इनमें केकड़ी थाने में दर्ज 14 लाख रुपए की एक वारदात भी शामिल है। सभी आरोपी पचास से ऊपर की उम्र के है। इनमें सलीम, असलम, जुल्फिकार प्रमुख हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य बातों के खुलासे में जुटी है।