अजमेर : एक करोड रूपए की अफीम बरामद, दो आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक करोड़ रुपए की अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील टाडा ने सीओ ग्रामीण इस्लाम खान के निर्देश पर ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही अफीम को जब्त किया। जब्त की गई अफीम का वजन 50 किलो 258 ग्राम बताया गया जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने जोधपुर निवासी दो अफीम तस्करों को भी गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सडक हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक के पेड स टकराने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी सुधीर उपाध्यय के अनुसार कल देर शाम को पुलिस लाइन क्षेत्र के दो युवक एक राहगीर को बचाने के चक्कर में इमली के पेड़ से टकरा गए जिसमें पुलिस लाइन निवासी जयकिशन (30) तथा भूणाबाय निवासी कुशाल दग्दी (24) की दर्दनाक मौत हो गई।

सड़क हादसे का मुख्य कारण राहगीर को बचाने के चक्कर में तेज गति से पेड़ से टकरा जाना रहा। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद आज उनके परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जयकिशन पुलिस लाइन में ही चतुर्थ श्रेणी कार्मिक था जो अपने पिता की एवज में वहां लगा था।