अजमेर रेलवे मंडल खेल संघ की नव-निर्मित व्यायामशाला का शुभारम्भ

0

अजमेर। रेलवे अजमेर मंडल खेल संघ (एडीएसए) की ओर से बुधवार को एडीएसए क्लब फ्रेज़र रोड में नव-निर्मित अत्याधुनिक व्यायामशाला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर व्यायामशाला का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, महिला कल्याण समिति अध्यक्षा रिंकल भूतड़ा ने किया।

यह व्यायामशाला अत्याधुनिक उपकरणों एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह नव-निर्मित व्यायामशाला रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

शुभारम्भ समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक विकास बूरा सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन की सदस्यों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर अजमेर मंडल खेल संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवमा) प्रदीप कुमार ने अजमेर मंडल की गौरवशाली खेल परंपरा एवं खेलों में मंडल की उपलब्धियों को रेखांकित किया। अजमेर मंडल खेल संघ ने सभी अधिकारियों, महिला कल्याण संगठन की सदस्यों, रेलवे कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।