दिया कुमारी ने झोटवाड़ा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

0

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा में 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

दिया कुमारी ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्राथमिक उपचार, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, ताकि किसी भी नागरिक को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और इसी उद्देश्य से प्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।