अजमेर। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक ईकाई अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की कार्यसमिति 3 व 4 अगस्त को अजमेर में होगी।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र डाबी ने बताया कि सावित्री चौराहा स्थित दधीची वाटिका में होने वाली इस दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में देशभर से पदाधिकारी जुटेंगे। बैठक की अध्यक्षता विश्राम मालाकार करेंगे तथा अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र प्रभारी जयंतीलाल व उद्योग प्रभारी जयंत देशपांडे का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
कार्यसमिति की बैठक में अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ अधिवेशन की समीक्षा, स्थापना दिवस कार्यक्रम वृत, महासंघ के आर्थिक विषयों एवं निर्णय, वार्षिक रिटर्न्, एफिलेशन फीस, लेवी आदि पर मंथन होगा। प्रदेश अधिवेशन, सदस्यता, अभ्यास वर्ग, महिला कार्य समीक्षा एवं केन्द्र बीएमएस के विषयों की जानकारी और चर्चा की जाएगी।