अलवर : मंदिर के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगडा, दो की मौत, 11 घायल

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा कस्बे में जमीन पर बने मंदिर के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गए।

नोगावा निवासी गिर्राज सैनी ने बताया कि सैनी समाज के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में 45 वर्षीय मंगतू एवं 50 वर्षीय ब्रजेश की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गांव में बुजुर्गों ने एक मंदिर जमीन पर बनाया था। लोक डाउन में इन लोगों ने तोड़ दिया,जिसके अभी तक अदालतों में 4 केस चल रहे हैं।

पुश्तैनी जमीन पर बने मंदिर को लेकर गांव के ही लोगों से न्यायालय में केस चल रहा था। हम घर के पास खड़े हुए थे। तभी योजनाबद्ध तरीके से घीसा, मवासी सैनी सहित परिवार के 15 से 20 लोगों ने लाठी-डंडों, फर्सी एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में घायल राजेंद्र, रघुबीर, लालचंद शांति, मथुरी, पप्पी, बहादुर खमानी सहित 11 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। आधा दर्जन लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि गांव में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें एक ही समाज के दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिनमें तेरे लोग घायल होने की सूचना है जिनमें चार लोगों को अलवर रेफर किया गया जिनकी दो की मौत हो गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फोर्स भेजी गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है, दबिश दी जा रही है।