अमृता हाट का शुभारंभ, एक जगह पर प्रदेशभर के हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टालें

अजमेर। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। बुधवार को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में अमृता हाट मेले का कलक्टर अंश दीप ने फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही मेले में अलग-अलग स्टॉल पर पहुंचे।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पाद बेहतरीन कारीगरी और हुनर का उदाहरण हैं तथा राज्य सरकार की महिला सशक्तीकरण की मुहिम में शहरवासी भी इनके उत्पादों को खरीद कर योगदान दे सकते हैं। राज्य सरकार आईएम शक्ति तथा उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं जैसी योजनाओं से महिलाओं को बैंकों द्वारा अनुदानित ऋण प्रदान कर उन्हें उद्यमी के रूप में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है।

उन्होंने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अमृता हाट के माध्यम से उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध करवाया जाता है। जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे परिवार सहित इस मेले में आकर अपने जरूरत के आधार पर उत्पादों को खरीदकर इन महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे।

उन्होंने बताया किवैशाली नगर में अमृता हाट का आयोजन 8 से 14 फरवरी तक होगा। यहां राजस्थान के पारंपरिक खाद्य व हस्तशिल्प के उत्पाद मिलेंगे। खास बात यह कि इन उत्पादों को बनाने वाले हाथ भी ग्रामीण महिलाओं के हैं। हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश के विभिन्न खाद्य एवं हस्तशिल्प उत्पादों का मेला अजमेर में लगा है।

वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध उत्पाद बिकने आए हैं। महिला उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, उनके उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर सात दिवसीय अमृता हाट का आयोजन हो रहा है।हाट में बीकानेर, जयपुर, झालावाड़, बूंदी, दौसा, अजमेर, चूरू, सवाईमाधोपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटा एवं झुंझुनूं जिलों से महिला स्वयं सहायता समूहों तथा महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित सामग्री बिकने आई है। हाट में लगभग 80 स्टॉल्स लगाई गई।

उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्याओं को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स, आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। अमृता हाट में प्रवेश निःशुल्क एवं समय सुबह 10 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। बच्चों के लिए विशेष आकर्षक किड्स जोन तथा सेल्फी प्वाइंट एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी होगी।

अमृता हाट में महिला उद्यमी तथा महिला स्वयं सहायता समूहों व राजविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़ियां, मोजड़ी, आर्टिफिशियल फ्लावर्स, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद जैसे कशीदाकारी, चिकनजरी, पेचवर्क, कांच जड़ाई, वुडन क्राफ्ट आदि के हस्त निर्मित उत्पाद, कोटा डोरिया की साड़ियां, सलवार सूट, गुजराती सामान, देवी-देवताओं की पोशाकें, रेडिमेड कपड़े, सोजत की मेहन्दी, खाद्य उत्पादों में अचार, मुरब्बा, मसाले, पापड़, मगोड़ी, सूखी सब्जियां आदि उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि समस्त उत्पाद विभिन्न वेरायटी व पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मेले में फूड कोर्ट की सुविधा भी रहेगी। हाट में विभिन्न प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन होगा। महिलाओं की विशेष रूचि के अनुरूप मेहन्दी लगवाने की व्यवस्था भी होगी। परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए दिवसवार विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यालयों के माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, समेकित बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामाराम चोयल, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र चौधरी, संरक्षण अधिकारी रामकिशोर खदाव एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।