कैदी की मौत पर आक्रोशित परिजनों का गंगापुर सिटी जेल पर पथराव

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर संभाग की गंगापुर सिटी की जेल में बंद एक कैदी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने जेल पर पथराव करने के साथ उग्र प्रदर्शन किया।

दुष्कर्म के एक मामले में 12 अप्रैल से जेल में बंद रुंडी का पूरा कुड़गांव बामनवास निवासी सोनू बैरवा को रीड की हड्डी और पीठ में दर्द की शिकायत पर चार से नौ जून तक आधा दर्जन बार सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आराम नहीं मिलने पर उसे जेल प्रशासन और जेल डॉक्टर द्वारा जयपुर भेजने का निर्णय लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि सोनू को इलाज के लिए 10 जून को जयपुर एसएमएस ले जाया जाना था, लेकिन सुबह जब जेलर सुखबीर सिंह और जेल स्टाफ ने बैरक खोलकर जांच की तो बैरक नंबर तीन में बंद सोनू बेहोश मिला। उसे तत्काल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया एवं सोनू के परिजनों को सूचना दी। कुछ ही देर में सोनू के परिजन भी जेल पहुंच गए, लेकिन यहां सोनू की मौत की खबर सुनकर परिजनों में आक्रोश फैल गया।

उन्होंने जेल के बाहर रास्ता अवरुद्ध करके नारेबाजी की। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में भी हंगामा करते हुए पोस्टमॉर्टम कराने से इन्कार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच गयी और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है।