स्वतन्त्रता दिवस : आनासागर झील पर सशस्त्र बलों द्वारा बैण्ड प्रदर्शन

अजमेर। 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बलों और जिला प्रशासन के सहयोग से 15 अगस्त को एक शाम आजादी के नाम के अंतर्गत रीजनल कॉलेज स्थित नई चौपाटी पर बैण्ड प्रदर्शन किया गया। इसमें देशभक्ति पूर्ण गीतों पर दर्शक झूमे और अपनी प्रस्तुतियां भी दी।

कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि इस वर्ष स्वाधीनता दिवस के अवसर पर लगातार गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इन गतिविधियों का आरंभ हर घर तिरंगा अभियान से हुआ। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ दिनभर जिले में हर घर तिरंगा अभियान की गतिविधियां आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस की संध्या पर एक शाम आजादी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सशस्त्र बलों तथा पुलिस विभाग के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी गई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह दो के बैण्ड की प्रस्तुतियां एएसआई गणेश दास के निर्देशन में हुई।

उनके बैग पाइप बैंड ने यह देश है वीर जवानों का और मेरे देश की धरती सोना उगले का वाद्य संगीत प्रस्तुत किया। इनके द्वारा राजस्थानी गीतों के माध्यम से भी समां बांधा गया। पुलिस विभाग के बैण्ड का निर्देशन श्री अशोक कुमार थापा ने किया। इन्होंने ए मेरे वतन के लोगों, पंख होते तो उड़ आती रे एवं नीले गगन के तले जैसे गीत प्रस्तुत किए।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह प्रथम के बैण्ड की प्रस्तुतियां इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार के निर्देशन में हुई। इनके ब्रास बैंड ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इनके द्वारा वंदे मातरम्, तेरी मिट्टी में मिल जावां तथा जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया के गीत प्रस्तुत किए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह प्रथम के जज्ज बैंड आर्केस्ट्रा ने दर्शकों को झूमने तथा साथ गाने के लिए मजबूर कर दिया। आर्केस्ट्रा दल के प्रभारी श्री छोटू थे। इन्होंने जहां डाल-डाल पर, है प्रीत जहां की रीत सदा, हर करम अपना करेंगे, ए मेरे वतन के लोगों, सुनो गौर से दुनिया वालों, मां तुझे सलाम और संदेशे आते हैं गीतों की सजीव प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजकीय महिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विद्या ने वो चेतक रो असवार कठै गाकर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महा निरीक्षक रेंज के पुखराज जयपाल, समूह दो के जीएस मान, समूह प्रथम के राकेश सिंह जून मेडिकल के डॉ. केजी काबुई तथा समूह दो के कमांडेंट श्रीराम मीणा एवं अधिक अतिरिक्त कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।