सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल में दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों की मौत

नई दिल्ली। सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दुर्भाग्य से दोनों पायलटों की मौत हो गई।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चीता हेलीकॉप्टर ने सुबह अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला से उड़ान भरी थी और नौ बज कर 15 मिनट पर हेलीकॉप्टर का संपर्क हवाई नियंत्रण कक्ष से टूट गया।

इसके बाद सेना, सशस्त्र सीमा बल, और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीमों को तलाशी अभियान में लगाया गया। हेलिकॉप्टर का मलबा मांडला के पूर्व में बंगलाजाप गांव के निकट मिला।

प्रवक्ता ने बताया कि वह खेद के साथ यह जानकारी दे रहे हैं कि हेलिकॉप्टर के पायलट तथा सह पायलट की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।