ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान अरेस्ट

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में राजीव गांधी एजूकेशन सिटी स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को पुलिस ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया।

प्रो. खान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए थे, जिसके खिलाफ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है।

इस संबंध में डीसीपी डीसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया की शिकायत पर हुई कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर अली के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस प्रोफेसर अली खान को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी। अभी मामले की जांच की चल रही है।