अजमेर में लूट की राशि बरामदगी में गड़बड़ करने वाला एएसआई निलम्बित

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कृष्णगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई 23 लाख 39 हजार की हुई लूट की राशि बरामदगी में गड़बड़ करने के आरोपी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) तेजा राम को अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि फरियादी कमल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपनी संपत्ति को बेच कर प्राप्त रकम थैले में रख कर जा रहा था कि इसी दौरान मोटर साइकिल पर आए तीन अज्ञात युवकों ने उसे मारपीट करके रकम लूट ली थी।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर जांच कर रहे थाने के एएसआई उप निरीक्षक तेजा राम ने लूट के आरोपियों को पकड़ा और राशि बरामदगी में गड़बड़ कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही अजमेर रेंज आईजी ने संज्ञान लेकर आरोपी तेजा को निलंबित कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप दी।