चूरू। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चूरु जिले के सरदारशहर में तहसील कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने सोमवार को बताया कि ब्यूरो की झुंझुनू इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि उसने अपनी कृषि भूमि के रूपांतरण के लिये सरदार शहर के तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। वहां सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी इसकी एवज में उससे तहसीलदार के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की झुंझुनूं इकाई में पुलिस उपाधीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर निर्मल सोनी को परिवादी से 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता ने बताया कि इस मामले में तहसीलदार की भूमिका की जांच की जा रही है।



