अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता नहीं, बल्कि एक गंभीर विचारक थे: भजनलाल

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को विचार, संस्कार एवं तार्किक दृष्टिकोण के धनी शख्सियत बताया है और कहा है कि उन्होंने राष्ट्र और हमारे विचारों को मजबूत करने में बड़ा काम किया और आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं, दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बन चुका है, जो उन्हीं की देन है।

शर्मा मंगलवार रात भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव एवं श्री शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया और वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांवों को जोड़ा, जिससे गांवों में खुशहाली आई तथा गांव तक पहुंच आसान हुई। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती है। वाजपेयी और सिंह ने किसानों और मजदूरों के लिए काम किया। शर्मा ने कहा कि उन्हें भी वाजपेयी के सान्निध्य में रहकर करीब से जानने का मौका मिला। मां भारती को लेकर उनकी भावनाओं में राष्ट्रप्रेम और विचारक की दृष्टि समाहित थी।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डाॅ प्रेमचंद बैरवा, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, मंजू शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि और श्रोता मौजूद थे।