अजमेर के बाबा रामदेव मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ मोदीमय

अजमेर। कोटड़ा स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में प्राचीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर के जीर्णाेद्धार का लोकार्पण समारोह हुआ। यह लोकार्पण समारोह पीएम मोदी की यात्रा को समर्पित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के अजमेर संभाग प्रभारी सुभाष काबरा ने फीता काटकर तथा मंदिर पर शिखर चढ़ाकर प्राचीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मंदिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाई।

बाबा रामदेव मंदिर विकास समिति की ओर से सोहन सिंह रावत के नेतृत्व में सुभाष काबरा, साकेत काबरा, प्रेम प्रकाश पारीक का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। मंदिर जीर्णाेद्धार के कार्यक्रम का समस्त खर्च गुलाब देवी दिलसुखराय काबरा धमार्थ ट्रस्ट के माध्यम से करवाया गया। ट्रस्ट के प्रमुख और समाजसेवी काबरा ने प्राण प्रतिष्ठा कराकर मंदिर पर शिखर चढ़ाया तथा पूर्णाहुति यज्ञ में भी आहुतियां दी। मंदिर परिसर में भंडारा किया गया।

काबरा ने 9 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सुभाष काबरा व बापू भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने, जनहित के कार्यों के प्रचार प्रसार तथा 31 मई को अजमेर होने वाली आम सभा में आने का निमंत्रण देने के लिए पूरे अजमेर शहर में प्रचार प्रसार बाबत रामदेव मंदिर से 9 रथों का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा में पधारने की अपील की।।

इस अवसर पर मंदिर विकास समिति के सोहन सिंह, भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के प्रेम प्रकाश पारीक, साकेत काबरा, दिलीप सैनी, जितेंद्र शेखावत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और भक्तजन उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में एक रैली के रूप में सभी विकास रथों को शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण के लिए प्रस्थान कराया गया।